Jaya EkadashiFast in the Year 2026 will be observed on Thursday, 29th January 2026
हिंदी विक्रमी सम्वत पंचांग के माघ मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया, अजा तथा भीष्म एकादशी भी कहते हैं। जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है।
जया एकादशी के विषय में जो कथा प्रचलित है उसके अनुसार धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से निवेदन कर जया एकादशी का महात्म्य, कथा तथा व्रत विधि के बारे में पूछा था। तब श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था कि जया एकादशी बहुत ही पुण्यदायी है। इस एकादशी का व्रत विधि-विधान करने से तथा ब्राह्मण को भोजन कराने से व्यक्ति नीच योनि जैसे भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्त हो जाता है। भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को जया एकादशी से संबंधित कथा भी सुनाई थी।