Home » Vastu Guidance and Tips »घर से जुड़े हुआ कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स

घर से जुड़े हुआ कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स

माकन को घर बनाने के लिए जरूरी है परिवार में सुख शांति का बना रहना और इस से आप को सुकून मिलता है अगर आप आपने घर में कुछ वास्तु के टिप्स आपनायेगे तो निचित तोर पर आप के घर में सुख शांति बनी रहेगी
1. घर का मुखय द्वार दक्षिण मुखी नहीं होना चाहिए।
2. बाथरूम एवं टॉयलेट के दरवाजो को कभी खुला न रखे ।
3. पूर्व दिशा में ऊँची दीवार नहीं होनी चाहिए जितनी भी सूर्य की रौशनी घर पर आएगी उतनी ही सकारात्मक ऊर्जा का वास आप के घर पर रहेगा ।
4. रसोई घर में दवाईया नहीं रखनी चाहिए ।
5. घर पर रुपए पैसे वाली जगह पर साफ़ सफाई होनी चाहिए तभी लक्षमी का आप के घर पर वास होगा ।
6. घर या फिर आप के व्यापार वाली जगह पर पूर्व वाली दिशा पर तिजोरी होनी चाहिये लक्षमी माँ की कृपा आप के घर पर बनी रहती है।
7. घर में लाल और बेंगनी जैसे गहरे रंगो का इस्तेमाल न करे। 
8. दरवाजो पर या खिड़कियों पर क्रिस्टल लटकाना चाहिए जब उस पर सूर्य की रौशनी पड़ती है तो इंदरधनुष जैसी आकृति बनती है जो आप के घर में समृद्धि लेकर आती है।
9. बैडरूम में वाटर फाउंटेन न रखे और इस जैसी कोई तस्वीर न लगाये।
 
 
Comments:
 
 
Ringtones
 
Vastu Tips
  Bhoomi Poojan
  कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स
  Vastu Advice for Career
  Vastu Tips for the Locker Room
  Vastu For Offices
  आसान से वास्तु उपाय, सफलता दिलाए
  कुछ सरल उपाय बच्चों की पढ़ाई के लिए
  आसान वास्तू टिप्स
Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com