Home » Hindu Deities Listings » Narada Muni Details With Photo

Narada Muni

Narada Muni
Narada (nārada means Naara = Wisdom + Da = Giver) or Narada Muni is a divine sage who plays a prominent role in a number of the Puranic texts, especially in the Bhagavata Purana, and in the Ramayana. Narada is the author of the Pāñcarātra, a standard text for Vaisnava's priests which contains the technical and philosophical meanings of the temple Deity worship. Narada is portrayed as a travelling monk with the ability to visit distant worlds or planets (lokas in Sanskrit). He carries a veena as his musical instrument—and not a Tampura as is commonly assumed - which he uses to accompany his singing of hymns, prayers and mantras as an act of devotion to his Lord, Vishnu. In the Vedas, Narada is described as a saintly traveler who sometimes while remembering Vishnu by singing His Glories his Brahminical holy thread breaks, because of bodily expansions through the emotions he feels of pure bhakti (love of God) in separation, which he derives from his unalloyed devotional service. In the Vaishnava tradition he is held in special reverence for his chanting and singing of the names Hari and Narayana and his promoting of the process of devotional service, known as bhakti yoga as explained within the text accredited to Narada himself, known as the Narada Bhakti Sutra.

Narada is also said to have orated the maxims of the Nāradasmṛti (100BC-400CE), which has been called the “juridical text par excellence” and represents the only Dharmaśāstra text which deals solely with juridical matters and ignoring those of righteous conduct and penance.

Sage Narada is believed to have inititated the Carnatic musician and saint Thyagaraja into the various worship methods of Lord Rama. The saint refers to this meeting in his various compositions.

He is also said to have installed the Rama yantra at the Upanishad Bramham Mutt at Kanchipuram.

Enlightenment
Narada found Vishnu in viraat swarupa

The Bhagavata Purana describes the story of Narada's spiritual enlightenment: He was the primary source of information among Gods, and is believed to be the first journalist on Earth. He never married but claimed to have 60 wives. In his previous birth Narada was a Gandharva (angelic being) who had been cursed to be born on an earthly planet due to some offense. He was born as the son of a maid-servant of some particularly saintly priests (Brahmins). The priests, being pleased with both his and his mother's service, blessed him by allowing him to eat some of their food (prasad), previously offered to their lord, Vishnu.

Gradually Narada received further blessings from these sages and heard them discussing many spiritual topics. After his mother died, he decided to roam the forest in search of enlightenment in understanding the 'Supreme Absolute Truth'.

Reaching a tranquil forest location, after quenching his thirst from a nearby stream, he sat under a tree in meditation (yoga), concentrating on the paramatma form of Vishnu within his heart as he had been taught by the priests he had served. After some time Narada experienced a vision wherein Narayan (Vishnu) appeared before him, smiling, and spoke "that despite having the blessing of seeing him at that very moment, Narada would not be able to see his (Vishnu's) divine form again until he died". Narayan further explained that the reason he had been given a chance to see his form was because his beauty and love would be a source of inspiration and would fuel his dormant desire to be with the lord again. After instructing Narada in this manner, Vishnu then disappeared from his sight. The boy awoke from his meditation both thrilled and disappointed.

For the rest of his life Narada focused on his devotion, meditation upon and worship to Vishnu. After his death Vishnu then blessed him with the spiritual form of "Narada" as he eventually became known. In many Hindu scriptures Narada is considered a saktyavesa-avatara or partial-manifestation (avatar) of God, empowered to perform miraculous tasks on Vishnu's behalf.

Actually Narada is not an saint, he is the incarnation of Lord Narayana, in 1st canto Srimad Bhagavat Mahapuran, it is mentioned Devarshi Narada is the 3rd incarnation of Lord Vishnu out of 22 incarnations. He incarnated to teach Bhakti yoga, he is also called Bhaktya Avatara. Narada played very significant role with Lord Vishnu almost in all Puranas including Ramayan and Mahabharat, Krsna says in Gita, out of all the devine sages I am Narada. Narada is the one who give Ramayan knowledge to sage Valmiki and he gave Bhagavat Mahapuran knowledge to Veda Vyas.


नारद मुनि, हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्मा के सात मानस पुत्रों में से एक है। उन्होने कठिन तपस्या से ब्रह्मर्षि पद प्राप्त किया है। वे भगवान विष्णु के अनन्य भक्तों में से एक माने जाते है।

देवर्षि नारद धर्म के प्रचार तथा लोक-कल्याण हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। शास्त्रों में इन्हें भगवान का मन कहा गया है। इसी कारण सभी युगों में, सब लोकों में, समस्त विद्याओं में, समाज के सभी वर्गो में नारदजी का सदा से प्रवेश रहा है। मात्र देवताओं ने ही नहीं, वरन् दानवों ने भी उन्हें सदैव आदर दिया है। समय-समय पर सभी ने उनसे परामर्श लिया है। श्रीमद्भगवद्गीता के दशम अध्याय के २६वें श्लोक में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने इनकी महत्ता को स्वीकार करते हुए कहा है - देवर्षीणाम्चनारद:। देवर्षियों में मैं नारद हूं। श्रीमद्भागवत महापुराणका कथन है, सृष्टि में भगवान ने देवर्षि नारद के रूप में तीसरा अवतार ग्रहण किया और सात्वततंत्र(जिसे <न् द्धह्मद्गद्घ="द्वड्डद्बद्यह्लश्र:नारद-पाञ्चरात्र">नारद-पाञ्चरात्र भी कहते हैं) का उपदेश दिया जिसमें सत्कर्मो के द्वारा भव-बंधन से मुक्ति का मार्ग दिखाया गया है।

वायुपुराण में देवर्षि के पद और लक्षण का वर्णन है- देवलोक में प्रतिष्ठा प्राप्त करनेवाले ऋषिगण देवर्षिनाम से जाने जाते हैं। भूत, वर्तमान एवं भविष्य-तीनों कालों के ज्ञाता, सत्यभाषी, स्वयं का साक्षात्कार करके स्वयं में सम्बद्ध, कठोर तपस्या से लोकविख्यात,गर्भावस्था में ही अज्ञान रूपी अंधकार के नष्ट हो जाने से जिनमें ज्ञान का प्रकाश हो चुका है, ऐसे मंत्रवेत्तातथा अपने ऐश्वर्य (सिद्धियों) के बल से सब लोकों में सर्वत्र पहुँचने में सक्षम, मंत्रणा हेतु मनीषियोंसे घिरे हुए देवता, द्विज और नृपदेवर्षि कहे जाते हैं।

इसी पुराण में आगे लिखा है कि धर्म, पुलस्त्य, क्रतु, पुलह, प्रत्यूष, प्रभास और कश्यप - इनके पुत्रों को देवर्षिका पद प्राप्त हुआ। धर्म के पुत्र नर एवं नारायण, क्रतु के पुत्र बालखिल्यगण, पुलहके पुत्र कर्दम, पुलस्त्यके पुत्र कुबेर, प्रत्यूषके पुत्र अचल, कश्यप के पुत्र नारद और पर्वत देवर्षि माने गए, किंतु जनसाधारण देवर्षिके रूप में केवल नारदजी को ही जानता है। उनकी जैसी प्रसिद्धि किसी और को नहीं मिली। वायुपुराण में बताए गए देवर्षि के सारे लक्षण नारदजी में पूर्णत:घटित होते हैं।

महाभारत के सभापर्व के पांचवें अध्याय में नारदजी के व्यक्तित्व का परिचय इस प्रकार दिया गया है - देवर्षि नारद वेद और उपनिषदों के मर्मज्ञ, देवताओं के पूज्य, इतिहास-पुराणों के विशेषज्ञ, पूर्व कल्पों (अतीत) की बातों को जानने वाले, न्याय एवं धर्म के तत्त्‍‌वज्ञ, शिक्षा, व्याकरण, आयुर्वेद, ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान, संगीत-विशारद, प्रभावशाली वक्ता, मेधावी, नीतिज्ञ, कवि, महापण्डित, बृहस्पति जैसे महाविद्वानोंकी शंकाओं का समाधान करने वाले, धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष के यथार्थ के ज्ञाता, योगबलसे समस्त लोकों के समाचार जान सकने में समर्थ, सांख्य एवं योग के सम्पूर्ण रहस्य को जानने वाले, देवताओं-दैत्यों को वैराग्य के उपदेशक, क‌र्त्तव्य-अक‌र्त्तव्य में भेद करने में दक्ष, समस्त शास्त्रों में प्रवीण, सद्गुणों के भण्डार, सदाचार के आधार, आनंद के सागर, परम तेजस्वी, सभी विद्याओं में निपुण, सबके हितकारी और सर्वत्र गति वाले हैं। अट्ठारह महापुराणों में एक नारदोक्त पुराण; बृहन्नारदीय पुराण के नाम से प्रख्यात है। मत्स्यपुराण में वर्णित है कि श्री नारदजी ने बृहत्कल्प-प्रसंग में जिन अनेक धर्म-आख्यायिकाओं को कहा है, २५,००० श्लोकों का वह महाग्रन्थ ही नारद महापुराण है। वर्तमान समय में उपलब्ध नारदपुराण २२,००० श्लोकों वाला है। ३,००० श्लोकों की न्यूनता प्राचीन पाण्डुलिपि का कुछ भाग नष्ट हो जाने के कारण हुई है। नारदपुराण में लगभग ७५० श्लोक ज्योतिषशास्त्र पर हैं। इनमें ज्योतिष के तीनों स्कन्ध-सिद्धांत, होरा और संहिता की सर्वागीण विवेचना की गई है। नारदसंहिता के नाम से उपलब्ध इनके एक अन्य ग्रन्थ में भी ज्योतिषशास्त्र के सभी विषयों का सुविस्तृत वर्णन मिलता है। इससे यह सिद्ध हो जाता है कि देवर्षिनारद भक्ति के साथ-साथ ज्योतिष के भी प्रधान आचार्य हैं। आजकल धार्मिक चलचित्रों और धारावाहिकों में नारदजी का जैसा चरित्र-चित्रण हो रहा है, वह देवर्षि की महानता के सामने एकदम बौना है। नारदजी के पात्र को जिस प्रकार से प्रस्तुत किया जा रहा है, उससे आम आदमी में उनकी छवि लडा़ई-झगडा़ करवाने वाले व्यक्ति अथवा विदूषक की बन गई है। यह उनके प्रकाण्ड पांडित्य एवं विराट व्यक्तित्व के प्रति सरासर अन्याय है। नारद जी का उपहास उडाने वाले श्रीहरि के इन अंशावतार की अवमानना के दोषी है। भगवान की अधिकांश लीलाओं में नारदजी उनके अनन्य सहयोगी बने हैं। वे भगवान के पार्षद होने के साथ देवताओं के प्रवक्ता भी हैं। नारदजी वस्तुत: सही मायनों में देवर्षि हैं।
 
Comments:
 
 
Ringtones
 
Vastu Tips
  सदाशिव लिंग लिंगाष्टकम
  कौन सा समय किस काम के लिए होता है शुभ
  घर में यह पांच काम करें धन की कमी नहीं रहेगी
  Vastu For Offices
  Elements of Vaastushastra
  Ganesha in Vastu
  Door position according to the directions
  Types of Plots
 
Copyright © MyGuru.in. All Rights Reserved.
Site By rpgwebsolutions.com